Home
Unlabelled
बदलकर भी जला ट्रांसफॉर्मर लगा गया विद्युत विभाग
बदला ट्रांसफॉर्मर भी निकला जला हुआ,
राजेश बनासिया भाऊँखेड़ी
25 एचपी ट्रांसफॉर्मर जला विद्युत विभाग ने बदला भी लेकिन जले हुए ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर फिरसे जला हुआ ट्रांसफॉर्मर ही लगा गए। मामला इछावर तहसील की ग्राम पंचायत भाऊँखेड़ी का है जहाँ अचानक पहले तो हाई वोल्टेज हुआ जिससे लोगों के विद्युत उपकरण पूरी तरह जल गए और हजारों रुपयों का नुकसान पलक झपकते ही हो गया साँथ ही हनुमान मंदिर के नजदीक लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी जल गया।अचानक अत्यधिक वोल्टेज के कारण आर्थिक नुकसान की भरपाई तो बाद की बात है लोगों ने सोचा कि पहले विभाग को पूरे मामले से अवगत कराया जाए, ग्रामीण ने विद्युत कार्यालय पहुंच अधिकारियों को अवगत कराया। आनन-फानन मे विद्युत विभाग ने ट्रांसफॉर्मर बदल भी दिया लेकिन वह जब चला तो पता चला कि वह भी जला हुआ है । इस पूरे घटनाक्रम से ग्रामीणों को तो परेशानी और नुकसान उठाना ही पड़ा लेकिन मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की हदपार लापरवाही भी उजागर हो गई।
Back To Top
Post A Comment: