राहुल गांधी ने गुरूद्वारा श्री दाता बंदी छोड़ जाकर मत्था टेका
भोपाल, 16 अक्टूबर 2018
अखिल भारतीय काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ग्वालियर में आज सुबह ग्वालियर फोर्ट स्थित पवित्र गुरूद्वारा श्री दाता बंदी छोड़ साहिब जाकर मत्था टेका। गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने उन्हें परम्परागत रूप से प्रतीक स्वरूप सरोपा और कृपाण भी भेंट किया। गुरूवाणी की सुमधुर धुन के बीच राहुल गुरूद्वारा में दाखिल हुए और मत्था टेकने के बाद देश और प्रदेश की समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, शोभा ओझा, मांडवी चैहान और स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।
बतादें कि गुरूद्वारा श्री दाता बंदी छोड़ साहिब छठवें सिख्ख गुरू, गुरू हर गोविंद साहिब की याद में 1968 में बनाया गया था। संत बाबा अमरनाथ सिंह जी ने गुरूद्वारे की स्थापना करवायी थी। करीब सौ किलो सोने का उपयोग कर गुरूद्वारे का भव्य द्वार बनवाया गया है।
हज़रत मीर बादशाह साहब दरगाह भी पहुंचे राहुल गांधी
केप्शन: हज़रत मीर बादशाह साहब के दरगाह जा प्रसन्नता महसूस की राहुल गांधी ने कहा ईश्वर सबको सन्मति दे।
Post A Comment: