आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, 18 हजार से अधिक की अवैध मदिरा जप्त

सीहोर

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी डाक्टर शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन अवैध रूप से मदिरा के धारण, परिवहन, विक्रय एवं  संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत छापामार कार्यवाही की गई। 

 कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी.के साहू,  आबकारी उपनिरीक्षक कुमारी शारदा कारोलीया द्वारा आष्टा  तहसील के ग्राम में चूनेटा हाथ भट्टी पर दबिश दी गई। जिसमें 05 आरोपियों के कब्जे से 40 लीटर देशी मदिरा एवं  लगभग 20 किलोग्राम गुड़, महुआ, लाहन जप्तकर प्रकरण दर्ज किया किया गया। इसी प्रकार ग्राम पगारिया फंटे से सडक किनारे दो अलग-अलग झाडियों में छुपाकर रखा हुआ 180 किलोग्राम महुआ लहान और 40 लीटर देशी शराब एवं ग्राम चूनेटा रोड पर पावर हाऊस के पीछे से 40 लीटर देशी शराब और 60 किग्रा.महुआ लहान कुल 120 लीटर देशी शराब और 260 किग्रा.महुआ लहान जब्त कर 4 अज्ञात प्रकरण कायम किया गया। जप्त की गई अवैध मदिरा की अनुमानित मूल्य  18800 रुपये है । आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

----------------------------------

उड़नदस्ता दल द्वारा 18 लीटर अवैध शराब जप्त

सीहोर 

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार तैनात उड़लदस्ता दल द्वारा कार्यावाही के दौरान अवैध शराब जप्त की है। इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमलीजदीद में स्थैतिक दल द्वारा निरीक्षण के दौरान 18 लीटर अवैध मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

Share To:

Post A Comment: