आते-जाते देवीभक्तों के लिए जारी निशुल्क लंगरसेवा
इछावर/ब्रिजिशनगर
माँ विजयासन देवी लंगरसेवा समिति ब्रिजिशनगर द्वारा लगातार सातवें वर्ष इछावर-नसरुल्लागंज हाइवे पर देवी भक्तों की निशुल्क चाय,पान,नाश्ता ,फलहार,ठहरने की व्यवस्था सेवा जारी है।समिति सदस्य राजेश मेवाड़ा ने बताया कि नवरात्रि काल मे दर्शनार्थ सलकनपुर जाते-आते सैकड़ों देवी भक्तों का समिति सदस्यों द्वारा पूर्ण सेवाभाव से सत्कार जारी है।हाइवे ब्रिजिशनगर जोड़ पर इस वर्ष लंगरसेवा की शुरुआत 10 अक्टूबर से की गई थी जो नवमीं तक जारी रहेगी
Post A Comment: