सीहोर  कलेक्टर  के निर्देश पर अबकारी विभाग की कार्रवाई, दो हजार रुपये की अवैध मदिरा जब्त

 सीहोर 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018  के मद्देनजर जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में 17 अक्टूबर को अवैध मदिरा के परिवहन, विनिर्माण एवं संग्रह पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गश्त एवं दबिश की कार्यवाही के दौरान वृत नसरुल्लागंज में कुल 4 स्थानों पर छापे मारे गए,  जिसमें 03 न्यायालयीन प्रकरण क़ायम किये गए हैं। 14 पाव प्लैन मदिरा, 03 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, तथा 20 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 2140 रुपये है।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जहांगीर खान, आबकारी कॉन्स्टेबल राजकुमार सितलानी एंव  वैभव नागवंशी का योगदान रहा।
Share To:

Post A Comment: