16 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत

इछावर

तहसील के ग्राम बोरदीकलां निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।

जानकारी अनुसार 16 वर्षीय कल्याणसिंह पुत्र धनपालसिंह प्रजापति शनिवार शाम अपने घर से खेत पर जा रहा था रास्ते मे वह किसी कारणवश 33 केवीए की विद्युत लाईन के नीचे रुका जहाँ करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कल्याणसिंह अपने पिता का बुढ़ापे मे पैदा हुआ इकलौता पुत्र था और वह गरीब परिस्थिति के बावजूद शासकीय हायरसेकेन्डरी स्कूल ब्रिजिशनगर रोजाना तीन किलोमीटर पैदल चलकर पड़ाई के लिए जाया करता था। उसकी मौत की खबर से पूरे बोरदीकलां गांव मे मातम पसरा हुआ है।

Share To:

Post A Comment: