Home
Unlabelled
करंट हादसे मे युवक मौत
16 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत
इछावर
तहसील के ग्राम बोरदीकलां निवासी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी अनुसार 16 वर्षीय कल्याणसिंह पुत्र धनपालसिंह प्रजापति शनिवार शाम अपने घर से खेत पर जा रहा था रास्ते मे वह किसी कारणवश 33 केवीए की विद्युत लाईन के नीचे रुका जहाँ करंट लगने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कल्याणसिंह अपने पिता का बुढ़ापे मे पैदा हुआ इकलौता पुत्र था और वह गरीब परिस्थिति के बावजूद शासकीय हायरसेकेन्डरी स्कूल ब्रिजिशनगर रोजाना तीन किलोमीटर पैदल चलकर पड़ाई के लिए जाया करता था। उसकी मौत की खबर से पूरे बोरदीकलां गांव मे मातम पसरा हुआ है।
Back To Top
Post A Comment: