आबकारी विभाग की कार्यवाही में 2 लाख रूपए से अधिक की सामग्री जब्त खरगोन 


खरगोन  
आबकारी विभाग ने खरगोन जिले में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 2 लाख रूपए से अधिक की सामग्री जप्त की। आबकारी सहायक आयुक्त केसी अग्निहोत्री ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान मदिरा के अवैध रूप से विक्रय व परिवहन पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। आबकारी सहायक आयुक्त केसी अग्निहोत्री ने बताया कि मूखबीर की सूचना तथा गस्त के दौरान खरगोन जिले में अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई। आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत कुल 88 प्रकरण पंजीबद्ध कर देशी मदिरा 6.30 बल्क लीटर, हाथ भट्टी मदिरा 193 लीटर, महुआ लाहन 3085 किग्रा एवं 1 मोटर साईकल जप्त की गई। जप्त की गई सामग्रियों की अनुमानित लागत 204530 रूपए है। इसके अलावा गस्त के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया वृत महेश्वर द्वारा ग्राम कारम नदी जलकोटा एवं महेश्वर में कार्यवाही कर 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें लगभग 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 300 किग्रा महुआ लाहन एवं एक मोटर साईकल जप्त की गई। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पवन टीकेकर एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश कुमार गौर तथा महेश्वर एवं बड़वाह के अमले का सराहनीय योगदान रहा।

Share To:

Post A Comment: