विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
आदर्श आचार संहिता के उलंघन पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
सीहोर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 की आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।आदर्श आचार संहिता 06 अक्टूबर 2018 से प्रभावशील होने के कारण शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्णत: प्रतिबंधित है। किन्तु इछावर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मानसिंह नेटी द्वारा नि:शुल्क सायकल वितरण योजना के तहत सायकल का वितरण किया गया। मानसिंह नेटी द्वारा निर्वाचन से संबंधित निर्देशों की अवहेलना की गई है साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मानसिंह नेटी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जवाब संतुष्टिपूर्ण न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
Post A Comment: