Home
Unlabelled
सीहोर:अनशन को मिलने लगा चौतरफा समर्थन
चौतरफा समर्थन मिलने लगा गेहलोत की अनशन हड़ताल को
सीहोर
"इतिहास दोहराया जाता है बस पात्र बदल जाते हैं" उक्त कहावत इन दिनों सीहोर जिला चिकित्सालय मे चरितार्थ हो रही है।
मसला है कांग्रेस नेता अभिषेक गेहलोत का जो सीहोर जिला अस्पताल मे डॉक्टरों की कमियों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।उनकी हड़ताल को राजनीतिक दलों के नेताओं का वैसे ही समर्थन मिलने लगा है जैसे दो साल पहले डाक्टरों द्वारा जसपाल अरोरा (नेता) के खिलाफ की गई हड़ताल को चिकित्सक संगठनों का मिला था। तब उनका कहना था हमसब एक हैं अब इनका कहना है हमसब एक हैं . .
कांग्रेस कार्यकर्ता अभिषेक गहलोत का कहना है की मरीजों को सीहोर अस्पताल से इलाज ना होने के कारण भोपाल भर्ती कर दिया जाता था हम डॉक्टरों की व्यवस्था और मरीजों की परेशानी को दूर करने के लिए शासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हमारा सहयोग सभी पार्टी के लोग भी कर रहे हैं और आम जनता भी सहयोग दे रही है। आज अनशन स्थल पर अनशन के समर्थन में पहुंचे इछावर क्षेत्र के विधायक शैलेंद्र पटेल पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व सीहोर विधायक रमेश सक्सेना पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर सहित समस्त कांग्रेसजन एवं शहरवासी सीहोर। समस्या के हल नहीं निकलने तक अनशन जारी रहेगा।
Back To Top
Post A Comment: