इछावर(वीरपुर डेम)
इछावर, बच्चों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ
सुबह-सुबह करके स्नान - पूरा घर करना मतदान,
शनिवार को प्रशासन ने स्कूलों के छात्र छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन इछावर सहित ब्लाक के गांवों मे किया। इछावर मुख्यालय पर समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति मे स्लोगन लिखी तख्ती साँथ मे लिए साइकिल रैली निकाली। रैली की शुरुआत शासकीय एक्सलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई, रैली मे एसडीएम आदित्य कुमार जैन भी साइकिल पर सवार होकर मतदान के लिए जागरुकता का संदेश देते रहे। उन्होंने बताया कि रैली पुराना बसस्टैंड , खुरपीपुरा,दीवड़िया फाटक,नादान रोड से होकर कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची जहाँ स्कूली बच्चों को मतदान के लिए जागरुकता की शपथ दिलाई गई। रैली की शुरुआत शासकीय एक्सलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई जो कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची जहाँ बच्चों को कार्यक्रम के दौरान मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई। शासकीय एंव निजि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रैली मे बड़ चड़कर हिस्सा लिया। इछावर ब्लाक के वीरपुर डेम मे भी स्कूली छात्र-छात्राओं रैली निकालकर मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए छात्र-छात्राएं सुबह-सुबह करके स्नान-पूरा घर करना मतदान जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों हाथ मे लिए चल रहे थे।
इछावर, बच्चों ने ली मतदाता जागरूकता की शपथ
Post A Comment: