(खबर का असर)

तीन दिन चला ट्रांसफॉर्मर बदलने हाई वोल्टेज ड्रामा . .

मीडिया पाइंट की खबर का हुआ असर,तीसरा ट्रांसफॉर्मर हुआ कारगर साबित,

आखिरकार भाऊँखेड़ी जगमगाया


भाऊँखेड़ी रिपोर्टर 


इछावर तहसील का ग्राम भाऊँखेड़ी, मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण तीन दिन तक अंधकार मे डूबा रहा क्योंकि खराब ट्रांसफॉर्मर के बदले जला हुआ ट्रांसफॉर्मर लगाकर आराम फरमा रहे थे विद्युत विभाग के कर्मचारी जिन्हें चेताया मीडिया पाइंट की खबर ने और शुक्रवार को वे अपने तामझाम सहित तीसरा नया ट्रांसफॉर्मर लेकर भाऊँखेड़ी पहुंच गए जहाँ 25 एचपी का तीसरा नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिया ग्रामीणों के अनुसार लाईट तो गांव मे आ गई लेकिन कुछ लोगों के विद्युत उपकरण आज भी जले साँथ ही विद्युत केबल से स्पार्किंग अब भी जारी है। इसी वजह से लोगों के जहन मे विद्युत उपकरण जलने का अब भी अंदेशा बना हुआ है उनका कहना है कि 25 के बजाए ज्यादा एचपी का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए तभी समस्या का स्थाई निराकरण संभव है। फिलहाल ग्रामीण इस बात को लेकर संतुष्ट नज़र आ रहे हैं कि विद्युत विभाग का ट्रांसफॉर्मर को लेकर चला तीन दिवसीय हाई वोल्टेज ड्रामा जैसे-तेसे खत्म तो हुआ और उन्हें अंधकार से निजात मिल गई।

Share To:

Post A Comment: