Home
Unlabelled
सेना से रिटायर हुए वर्मा का जोरदार स्वागत
रिटायर हुए सेना के नायक राकेश वर्मा का जोरदार स्वागत
राजेश बनासिया भाऊँखेड़ी
भारतीय सेना से रिटायर हो पहली बार अपने गृहग्राम भाऊँखेड़ी पहुंचे नायक राकेश वर्मा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सोमवार को रिटायर्ड नायक वर्मा का नागरिक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे जैसे ही वर्मा का गांव मे आगमन हुआ युवाओं ने भारत माता की जयकारे लगाते पुष्पमाला से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर वर्मा ने युवाओं के साँथ अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना मे जाना महज एक नौकरी नहीं है वह तो भारत माता के लिए एक ऋण अदायगी है मैं आज अपने ग्रामवासियों से यही कहूँगा की वे पूरी मेहनत,लगन एंव उत्साह के साँथ सेना मे नौकरी करें और अपने भाऊँखेड़ी की माटी का नाम रोशन करें। सभी ग्रामवासियों का आभारी रहूँगा कि उन्होंने मुझे इतना दुलार दिया।
Back To Top
Post A Comment: