Home
Unlabelled
गुरुवार को सीहोर जिले मे 20 प्रत्याशी ने किए नाम दाखिल
गुरुवार को 20 नामांकन पत्र हुए दाखिल,
जिले की चारों विधानसभाओं में गुरुवार को कुल 20 नामांकन पत्र दाखिल हुए।
इछावर से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल, भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा, सीहोर से भाजपा प्रत्याशी सुदेश राय, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने भी पर्चा दाखिल किया
सीहोर
विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 में 4 अभ्यर्थियों ने, बुदनी-156 में 3, इछावर-158 में 9 और आष्टा-157 में 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा किए।
वि
धानसभा क्षेत्र सीहोर-159 में रिटर्निंग अधिकारी वरुण अवस्थी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी सुदेश राय, कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, शिवसेना पार्टी के अभ्यर्थी नीलेश जैन और आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी कृष्णपाल सिंह बघेल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 में रिटर्निंग अधिकारी राजेश शाही के समक्ष गोणवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी रेवालाल सल्लाम, दो निर्दलीय अभ्यर्थी चन्द्रशेखर चौहान एवं हेमराज पेठारी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 में रिटर्निंग अधिकारी आदित्य जैन के समक्ष, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी करणसिंह वर्मा, कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी शैलेन्द्र पटेल, बहुजन समाज पार्टी के राजेश जांगड़े, आम आदमी पार्टी के अभ्यर्थी दिनेश कुमार, 5 निर्दलीय अभ्यर्थी घनश्याम, दीपक सिंह, अनवर खां, कुंवर तुलसीराम पटेल एवं शैलेन्द्र ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधानसभा क्षेत्र आष्टा-157 में रिटर्निंग अधिकारी आर.आर.पाण्डे के भारतीय पंचायत पार्टी के अभ्यर्थी सौभाल सिंह, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी शैलेष वैद्य, शिवसेना पार्टी के अभ्यर्थी रामप्रसाद एवं निर्दलीय अभ्यर्थी जगन्नाथ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
Back To Top
Post A Comment: