Home
Unlabelled
बारहखंबा मेला विशेष - 5
बाराखंबा मेला शानो शौकत के साथ समापन की ओर . .
सीहोर , एमपी मीडिया पाइंट
प्रदेश के प्रमुख मेलों में से एक बाराखंबा का पुरातन मेला अपनी पूरी शान शौकत के साँथ समापन की तरफ बड़ रहा है गुरुवार को करीब सवा लाख लोगों ने मेले में पहुंचकर अपने पशुधन के सलामती की दुआ मांगी लोगों ने हजारों क्विंटल दूध से बाराखंबा वाले महाराज को स्नान कराया मेले में पहुंचे लोगों का कहना था कि इस साक्षात चमत्कारी स्थान पर आते-आते हमारी पीढ़ियां गुजर गई हैं हमें व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं हर मुसीबत में हर साल हम जरूर आते हैं और आगे भी आते रहेंगे श्रद्धालुओं ने एमपी मीडिया पाइंट को बताया कि हमारी मनौती यहां पर कभी खाली नहीं जाती पशुपालकों ने कहा हमारे पशुधन बाराखंबा वाले महाराज की कृपा से साल भर निरोगी रहते हैं मेले में दुकान लेकर पहुंचे व्यापारियों का भी एक स्वर में यही कहना था की महाराज की कृपा से एक दिन में ही इतना बिजनेस हो जाता है कि हमें पीछे मुड़कर कभी देखना नहीं पड़ता बस, ट्रक, टैक्सी ऑपरेटरों के बिजनेस का अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि सभी छोटे बड़े वाहन अपनी-अपनी प्रतिदिन की लाइन को छोड़ कर केवल बाराखंबा के लिए ही चलते हैं कुल मिलाकर छुटपुट गड़बड़ियों को नजरअंदाज किया जाए तो इस साल का भी बाराखंबा मेला अपनी प्राचीन शानो-शौकत के साथ समाप्त हुआ। सीहोर कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े एसपी मनीष राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में प्रशासनिक अमले ने जिस खूबसूरती के साथ ड्यूटी को अंजाम दिया वह भी कहीं ना कहीं काबिल-ए-तारीफ़ है। नीलबड़-खेरी मार्ग पर बार-बार जाम की स्थिति बनने यात्रियों को जरुर परेशानी उठाना पड़ी वहीं अमलाह-भाऊँखेड़ी मार्ग खस्ताहाल होने के कारण लोगों को बदलकर लम्बा सफर करना पड़ा।
Back To Top
Post A Comment: