बीएमडब्लू कार से 7 लाख से अधिक रुपये जब्त
सीहोर
विधानसभा निर्वाचन-2018 में जांच के लिए गठित किए गए उड़नदस्ता व स्थैतिक निगरानी दल को बड़ी सफलता हाँसिल हुई है। दल ने कार का तेजी से पीछा कर शनिवार को फन्दा टोल नाके के पास एक बीएमडब्लू वाहन से 7 लाख 19 हजार 900 रुपए की नगदी जब्त की है। वाहन क्रमांक GJ03 JC 9070 राजकोट गुजरात के भावेश के खूंट का है।
Post A Comment: