बीएमडब्लू कार से 7 लाख से अधिक रुपये जब्त


सीहोर
 विधानसभा निर्वाचन-2018 में जांच के लिए गठित किए गए उड़नदस्‍ता व स्‍थैतिक निगरानी दल को बड़ी सफलता हाँसिल हुई है। दल ने कार का तेजी से पीछा कर शनिवार को फन्‍दा टोल नाके के पास एक बीएमडब्‍लू वाहन से 7 लाख 19 हजार 900 रुपए की नगदी जब्‍त की है। वाहन क्रमांक GJ03 JC 9070 राजकोट गुजरात के भावेश के खूंट का है।    

 व्‍यय शाखा के नोडल अधिकारी अमन पस्‍तोर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह  कार्यवाही इछावर के स्‍थैतिक निगरानी दल एवं उडनदस्‍ते द्वारा की गई है। उड़नदस्‍ता  टीम 1 के प्रभारी डीके पुरोहित हैं।

Share To:

Post A Comment: