तीन प्रत्याशियों के फार्म निरस्त, प्रेक्षक ने किया ब्रिजिशनगर के 3 पोलिंग बूथ का निरीक्षण

इछावर /फांगिया

इ्छावार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए विधानसभा  इछावर-158 क्षेत्र  सामान्‍य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी टी.रंजीत सिंह ने इछावर - विधानसभा-158 क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। सोमवार को इछावर विधानसभा प्रेक्षक  टी रंजीत सिंह ग्राम ब्रिजिशनगर पहुचे जहाँ  उन्होंने तीनो पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया तथा पोलिंग बूथओ पर जो कमियाँ दिखाई दी उसे दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया इस दौरान इ्छावर निर्वाचन अधिकारी आदित्य कुमार जैन, जनपद सीईओ डीएन पटेल, इ्छावर थाना प्रभारी अरविंद कुंमरे, पंचायत सचिव घनश्याम मीणा, बीएलओ विरेंद्र राठौर, बीएलओ दिलीप सिंह, बीएलओ राहुल राठौर एंव चुनाव आयोग की टीम मौजूद थी।

--------------

तीन उम्मीदवार के नामांकन निरस्त।

इछावर  

सोमवार को इछावर विधानसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशी के नामांकन पत्र निरस्त किए गए जानकारी अनुसार प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी से उम्मीदवार मदनलाल के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के हस्ताक्षर नहीं पाए गए जबकि  भाजपा  उम्मीदवार विष्‍णु वर्मा एंव अनिल मालवीय के बी फार्म प्राप्त नहीं होने के कारण नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गए।

Share To:

Post A Comment: