Home
Unlabelled
सीहोर: सागौन का वृक्ष तोड़कर कार पलटी, तीन युवक गंभीर रुप से घायल
अनियंत्रित हो कार पलटी,
तीन युवक गंभीर,
तीनों को किया भोपाल रेफर,
कार की भीषण टक्कर से सागौन का वृक्ष धराशायी
इछावर(सीहोर), एमपी
सीहोर जिले के इछावर-नसरुलागंज हाईवे पर तेज गति से चल रही एक कार अनियंत्रित हो सागौन के पेड़ से टकराते हुए पलट गई। इस दुर्घटना मे इछावर तहसील के ग्राम नादान निवासी तीन युवक अजय राठौर पुत्र राजेश राठौर-18 निवासी नादान, संदीप प्रजापति पुत्र शंकरलाल प्रजापति -19 निवासी नादान एंव रशीद खां पुत्र सलमान खां -36 निवासी नादान बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें गंभीर अवस्था मे भोपाल रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार कार क्रमांक mp04-cu-9736 इछावर-नसरुल्लागंज हाईवे पर इछावर से नसरुल्लागंज की ओर जा रही थी तभी गुराड़ी जोड़ के नजदीक अनियंत्रित होकर सागौन के पेड़ मे जा घुसी।टक्कर इतनी जोरदार थी की वृक्ष ही टूट गया। लोगों ने कार मे फंसे तीनों घायल युवकों को बाहर निकालकर 108 वाहन से इछावर अस्पताल पहुंचाया जहाँ से तीनो को भोपाल रेफर किया गया है।
Back To Top
Post A Comment: