मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के पिता राजमणि द्विवेदी का निधन,
कल 15 नवंबर को किया जाएगा अंतिम संस्कार,
राजमणि द्विवेदी पूर्व अपर संचालक वित्त अब हमारे बीच नहीं रहे,
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने  श्रद्धांजलि दी

भोपाल 


पूर्व अपर संचालक वित्त राजमणि द्विवेदी का 89 वर्ष की उम्र में आज मेडिकल कॉलेज रीवा में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे। उनका अंतिम संस्कार कल दिनांक 15 नवंबर 2018 को दोपहर 12:00 बजे ग्राम माधवगढ़ जिला सतना में किया जाएगा। राजमणि द्विवेदी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।  मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण द्विवेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय द्विवेदी उनके पुत्र हैं। 

राजमणि द्विवेदी के निधन पर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि श्री राजमणि दिवेदी वित्त विभाग में पहले अपर संचालक थे और कोष एवं लेखा में उनके द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए ।वह जबलपुर हाईकोर्ट में कर्मचारियों के प्रकरण लड़कर उन्हें उनका न्याय दिलवाते थे । उनके निधन से कर्मचारी जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।
Share To:

Post A Comment: