देर रात तक जारी शैलेन्द्र पटेल का चुनाव प्रचार अभियान,
मतदाताओं द्वारा गर्मजोशी के साँथ स्वागत,
समर्थकों मे जबरदस्त उत्साह
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल का चुनावी जनसंपर्क देर रात मे भी जारी रहा मतदाताओं ने ढोल की थाप पर थिरकते हुए उनका गर्मजोशी के साँथ स्वागत किया।
सीहोर: रात होने के बावजूद ग्रामीणों ने नाचते-गाते किया कांग्रेस प्रत्याशी पटेल का स्वागत
गांवों मे लाईट नहीं रहने के बावजूद काफी संख्या मे ग्रामीण कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। टार्च की रोशनी मे विधायक पटेल ने चौपाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देर राततक आपने मेरे आने इंतज़ार किया मैं सम्मानीय मतदाताओं का तहदिल से आभार व्यक्त करता हूँ।
इछावर विधानसभा के किसी भी गांव की तरक्की मे कोई कौर-कसर नहीं रखी जाएगी सभी गांवों का निष्पक्ष रुप से विकास किया जाएगा आप पुनः मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें मैं पूर्व जनप्रतिनिधियों की तरह गांवों से साँथ पक्षपात नहीं करता।
इसके पूर्व ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर थिरकते हुए पटेल का जोरदार स्वागत किया रात होने बावजूद उनकी सभा मे बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
Post A Comment: