आप प्रत्याशी ने दी दीवाली की बधाई 

ग्वालटोली में किया संघन जनसंपर्क 


सीहोर 


 शहर में आम आदमी पार्टी को नागरिकों का समर्थन मिल रहा है। आप के द्वारा स्टांम पर लिखित में जनहितैशी घोषणाएं की गई है। आप प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह बघेल ने दिपावली की नागरिकों को बधाई दी। 

रविवार को विधानसभा सीहोर के आप प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह बघेल ने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी ग्वाल टोली गंज और विस क्षेत्र के बराड़ीकला, रामजाखेड़ी सहित अन्य गांवों में संघन जनसंपर्क किया। इस दौरान आप प्रत्याशी श्री बघेल का शहरी और ग्रामीण नागरिकों ने फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत कि या। जनसंपर्क के दौरान एचपी मल्हौत्रा, आशीष कुशवाहा, राजेश मालवीय, जितेंद्र कुमार, महेश मालवीय, जितेंद्र मालवीय, विशाल मालवीय, बंटी चौरसिया, संदीप मोहनी,राजू मालवीय,गौरव यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share To:

Post A Comment: