Home
Unlabelled
सीहोर: निर्दलीय सन्नी महाजन ने किया सघन जनसंपर्क
निर्दलीय प्रत्याशी गौरव सन्नी महाजन ने किया तीन दर्जन गांवों मे सघन जनसंपर्क
सीहोर , एमपी मीडिया पाइंट
मंगलवार को सीहोर से निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों में अपना जनसंपर्क किया और अहमदपुर में एक रैली भी उनके समर्थन में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।
मंगलवार को अपने जनसंपर्क की शुरूआत श्री महाजन ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के माहुआखेड़ा से की और इसके उपरांत ग्राम चौकी, बरखेडादेवा, छतरी, बैरागढ़ छतरी, रामजाखेड़ी, खास्ताखेड़ी, अहमदपुर, वनखेड़ा, पीपलखेड़ा, रसुलपुरा, हिनौती, हतियाखेड़ा, सिकन्दरपुर, शाहजापुर, भोज, इमलिया, बरखेडा, कतपोन, सतपोन आदि मे सघन जनसंपर्क किया इसके अलावा महिलाओं ने बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जिसमें शहर के स्वामी विवेकानंद कालोनी, श्रीराम कालोनी, स्टेशन रोड और इंदिरा नगर आदि क्षेत्र शामिल है।
Back To Top
Post A Comment: