अनियंत्रित कार बिजली पोल से टकराई बड़ा हादसा टला


भाऊँखेड़ी,  एमपी मीडिया पाइंट 


भाऊँखेड़ी के नदजीकी ग्राम लसूड़ियाराम में आज सुबह साढ़े 9 बजे एक बड़ा हादसा होते होते बच गया मोगराराम की ओर से आ रही कार इछावर तहसील के ग्राम लसूड़ियाराम में कालोनी के पास रोड से नीचे लगे बिजली पोल जहाँ पर ट्रांसफार्मर लगा था उसके नीचे घुस गई गनीमत ये रही कि बिजली पोल पूरी तरह नहीं टूटा वरना  एक बड़ा हादसा हो जाता।

ग्रामीणों के सहयोग से कार को बमुश्किल रोड पर चड़ाया जा सका। बतादें कि अंधी रफ्तार के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं नादान के समीप एक कार पिछले पखवाड़े सागौन पैड़ को तोड़ते हुए पलट गई थी इस दुर्घटना मे कार सवार तीन युवक अत्यंत गंभीर रुप से घायल हुए  लेकिन पुलिस एंव यातायात विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा।

Share To:

Post A Comment: