Home
Unlabelled
इछावर: मतदान बहिष्कार का एलान
गऊखेड़ी गांव के एक हजार से अधिक ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का लिया निर्णय,
विभिन्न मांगों के समर्थन मे लगाए नारे,
कहा सरकार कर रही समस्याओं को नजरअंदाज,
हमारा नारा- "काम नहीं तो वोट नहीं"
इछावर, एमपी मीडिया पाइंट
इछावर विधानसभा क्षेत्र के गऊखेड़ी गाँव के बाशिंदों ने रविवार शाम पंचायत भवन के सामने नारेबाजी करते हुए मतदान के बहिष्कार का एलान कर दिया। वे वर्षों से पानी,स्कूल,सड़क एंव अन्य मूलभूत समस्याओं के दौर से गुजर रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने मतदान के बहिष्कार का निर्णय बेहद मजबूरी मे लिया है। हमने अपने बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा की समस्या से कई मर्तबा शासन एंव जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन समस्या का किसी ने निराकरण नहीं किया हमारे बच्चों को आठवीं क्लास के बाद पड़ाई छोड़ना पड़ती है क्योंकि गऊखेड़ी तो क्या दूर किसी भी गांव मे हाईस्कूल नहीं है।
इसके अलावा भी हमलोग कई समस्याओं से लोग गुजर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं होने की वजह से हमने मतदान के बहिष्कार का निर्णय दु:खित होकर बेहद मजबूरी मे लिया है। हम अपने निर्णय पर अडिग हैं।
Back To Top
Post A Comment: