मानवता को शर्मसार किया आष्टा की सड़क दुर्घटना ने . . .

सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट


        आष्टा: दुर्घटना का तामाशा देखते लोग

गुरुवार शाम करीब पांच बजे आष्टा मे कन्नौद रोड, प्रकाश टाकीज के नजदीक इन्दिरा कालोनी निवासी 52 वर्षीय सायकिल सवार नरवतसिंह पुत्र देवसिंह को एक ट्रक ने बेरहमी से कुचल दिया। हादसे मे नवतसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी। (यह तो रही खबर)


लेकिन इससे बड़ी खबर यह है कि इस दुर्घटना ने आष्टा मे मानवता को भी शर्मसार कर दिया क्योंकि मौके पर ही मृतक के टुकड़े हो चुके थे_लहुलुहान शव के टुकड़े सड़क पर मांस सहित बिखरे पड़े थे, आते-जाते लोग  गरीब की मौत का तमाशा देख रहे थे उनमे से कुछ फोटो खेच रहे थे तो कुछ वीडियो बनाकर वायरल करने व्यस्त दिखाई दे रहे थे लेकिन मौजूदों मे से एक भी माई का लाल ऐसा नहीं निकला जो दो मीटर कपड़ा लाकर शव को ढांक सके!!
काफी देर तक लहुलुहान शव रोड पर पड़ा रहा और मानवता शर्मसार होती रही . . . .

Share To:

Post A Comment: