महाजन ने एक दर्जंन से अधिक ग्रामों में किया जनसंपर्क,
यह चुनाव मैं नहीं, विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति लड़ेगा: महाजन
सीहोर
विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग और हर धर्म के लोगों से मेरा सालों पुराना अटूट रिश्ता है, जो जब तक सांस है तब तक रहेगा। मेरे द्वारा जो चुनाव लड़ा जा रहा है, वह जनता के आह्वान पर लड़ा जा रहा है उक्त विचार मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने ग्राम बांसिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।
मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने बताया कि मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने ग्राम बांसिया, बरवद, पीली कलार, पाटेर, गवा, दुरगांव, माहुआखेड़ा, चांदबढ़, नामपुरा, रावत खेड़ा, मोतीपुरा, छतरपुरा और आछारोही सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे साथ क्षेत्र की जनता है और मैं पिछले कई दिनों से जनता के संपर्क में हूं, जनसंपर्क तो एक बार फिर क्षेत्र के लोगों से मिलने और दीपावली पर भेंट करने का संयोग है।----------
महिलाओं ने किया महाजन के पक्ष में जनसंपर्क
सीहोर
मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन के पक्ष में जनसंपर्क किया। इस मौके पर सोभना महाजन ने कहा कि क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी भी मयस्सर नहीं हो रहा है। महिलाओं के जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से संगीता महाजन, सोनिया सोनी, रीनू मोदी, अंजू महाजन, सुनीता यादव, सुभांगनी मंजू अग्रवाल, नीता चौरसिया, नीतू नामदेव, राखी झमटानी, रेखा सेन, सरला पाहुजा, शकुन्तला राय, माया राय, प्रतिज्ञा राय आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।
६
Post A Comment: