कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के पक्ष मे कार्यकर्ताओं ने ब्रिजिशनगर मे निकाली रैली


ब्रिजिशनगर: युवक कांग्रेस रैली का किया गया आयोजन


ब्रिजिशनगर,

ग्राम्यांचलों मे चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है इसी के तारतम्य मे गुरुवार को ग्राम ब्रिजिशनगर मे काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने शैलेन्द्र पटेल के समर्थन मे बाइक रैली निकाली।

 रैली पुराना बस स्टेंड से आरंभ होकर मुख्य बाजार,नया बसस्टेंड,खाती मोहल्ला,पंचायत भवन के नजदीक पहुँची।कार्यकर्ताओं ने शैलेन्द्र पटेल जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।इस मौके युवक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रतापसिंह ने रैली को संबोधित किया इस अवसर पर रतनसिंह मेवाड़ा, हुकुम सिंह मेवाड़ा, गेंदालाल मालवीय, जयदीप पटेल,गोलू मेवाडा, संतोष मालवीय वीरू मालवीय, देवकरण राठौर, देवेंद्र राठौर, अखिलेश मालवीय, धर्मेंद्र मालवीय, वीरू मालवीय,नरेंद्र ठाकुर,महेशनागर, कमर मियां,गब्बर मेवाडा, सतीश राठौर आदि मौजूद रहे। ब्रिजिशनगर के अलावा उक्त बाइक रैली समीपस्थ ग्राम कनेरिया,गाजीखेड़ी,फांगिया,बोरदीकलां,लसुड़ि-याकांगर भी पहुंची जहाँ युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से शैलेन्द्र पटेल को विजयी बनाने की बात कही।का

Share To:

Post A Comment: