पेरा मिलिट्री फोर्स के साँथ इछावर पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च
इछावर:फ्लेग मार्च निकालते पुलिस के जवान
इछावर
आगामी चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए इछावर नगर में पेरा मिलिट्री फोर्स के साँथ थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ,डीएसपी मनीष राज एवं समूचे पुलिस स्टाफ ने नगर के प्रमुख मार्गों से फ्लेग मार्च निकाला।
फ्लेग मार्च इछावर थाने से आरंभ होकर खेड़ीपुरा,कोलीपुरा,इमाम चौक,वर्मा चौक,जुम्मा चौक,पान चौराहा,बस स्टेंड, मैन रोड से होते हुए वापस थाना प्रांगण पहुंचा।
Post A Comment: