यमराज को भी टाल दिया वोट करने


रतलाम

मौत दरवाजा खटखटा रही थी,यमराज जैसे आने का इशारा कर रहे थे लेकिन सेमलिया गांव (रतलाम ग्रामीण विधानसभा) निवासी 72 वर्षीय नाथुसिंह पुत्र मांगीलाल खारोट ने उन्हें भी टाल दिया और काफी उत्साह  के साँथ पहले मतदान किया।

नाथुसिंह जैसे ही पोलिंग बूथ से बाहर निकले अचानक तबियत बिगड़ गई।

लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाने के प्रयास किए गए लेकिन नाथुसिंह तब तक स्वर्ग सिधार चुके थे।

Share To:

Post A Comment: