Home
Unlabelled
बोर भाजी आंवला - उठो देव सांवला . . .
देवऊठनी ग्यारस पर की गई गोवर्धन पूजा, सम्पन्न हुआ तुलसी-सालीराम विवाह पर्व
इछावर/फांगिया
दीपावली के 11 दिन बाद सोमवार को देवऊठनी ग्यारस के अवसर भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने घर आंगन मे रंगोली सजाकर भाजी आंवला बोर गन्ना एवं दूध दही से अभिषेक करते हुए पूजा की।यह प्रथा सालों से परंपरागत रुप से चली आ रही है इसी के सांथ पूजा करते समय भगवान गोवर्धन की विदाई बोर भाजी आंवला उठ देव सावला, अगले बरस जल्दी आना कहते हुए गोवर्धन भगवान को आतिशबाजी के साँथ विदाई दी गई।इसी प्रकार से तहसील के कई गांवों में पूजा-अर्चना का रिवाज है। ग्राम फांगि़या ,गुराडी ,नादान, बोरदीकला ,बिजीसनगर ,कनरिेया ,मुवाडा ,सेमलीजदीद भाऊँखेड़ी आदि गांवों में भी परंपरा को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
Back To Top
Post A Comment: