प्रतिभा खोज के लिए सजा मंच,
ओपन माइक टॉक एंड रॉक मे सीहोर के प्रतिभाशाली बच्चों ने लिया भाग,
किसी ने सुनाए गीत, किसी ने अपनी लिखी हुई कविताएं एवं कहानियां,
सीहोर
सीहोर से एक सखा की टीम ने तीसरी बार सीहोर की प्रतिभाओं के लिए एक मंच तैयार किया जिसमें अलग अलग श्रेणी के बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम में कई बच्चों ने मधुर गीत सुनाएं कुछ नहीं ने अपनी लिखी हुई पोयम कहानियां किसी ने शिक्षा संबंधित बातें बताकर सभी को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में विजेता रहे बच्चों को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट दिए गए विजेता रहे बच्चे रितु मेवाड़ा हर्षी शर्मा दीपक मालवीय ऋतिक त्यागी. कार्यक्रम सीहोर भोपाल नाका स्थित डिलाईट रेस्टोरेंट में किया गया.
एक सखा की को ऑर्डिनेटर सुरभि शर्मा ने बताया ओपन माइक मंच उन सब लोगों के लिए है जिनके पास शानदार कला है लेकिन उस कला को दिखाने के लिए एक अच्छा मंच नहीं मिल पाता कुछ लोग मंच पर आने से डरते हैं कुछ लोग शर्माते हैं कुछ लोग जो जगते हैं उन सभी लोगों की यह सारी परेशानियां दूर करने के लिए एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक सखा ओपन माइक मंच का कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें बच्चे आकर आत्मविश्वास बने कार्यक्रम में शिक्षा संबंधित होती हैं बातें, मनोरंजन के साथ बच्चे अपनी समस्याएं भी शेयर करते हैं एवं समस्याओं का समाधान कार्यक्रम में उपस्थित विषय संबंधित सीनियर मेंबर करते हैं कार्यक्रम में उपस्थित रहे एक सखा के मेंबर शुभम विद्याशिवचरण चौरसिया पल्लवी शर्मा प्रखर चौरसिया नरेंद्र विश्वकर्मा विनीत शर्मा शोएब कुरैशी अनुराग शर्मा अनिमेष शर्मा स्पर्श राठौर।
Post A Comment: