महाजन ने किया शहर और ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क

सीहोर
पिछले कई सालों से क्षेत्र का विकास नहीं होने के कारण हर वर्गं दुखी है, लेकिन जनता के आह्वान और आशीर्वांद से मैं चुनाव के मैदान में हूं और आगामी 28 तारीख को जनता चुनाव चिंह चाबी पर मोहर लगाकर क्षेत्र के विकास का ताला खोलेगी उक्त बात बुधवार को ग्राम खंडवा में अपने समर्थंन में जनसंपर्कं करने पहुंचे प्रत्याशी सन्नी महाजन ने  ग्रामीणों से कही।


उन्होंने कहा कि पहले किसानों और ग्रामीणों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को विवश होना पड़ता है लेकिन मेरी विजयश्री के बाद समस्याओं को हल करने के लिए कही भटकना नहीं पड़ेगा। मौके पर ही समस्याओं का निदान हो जाएगा। बुधवार को दोपहर में जैसे क्षेत्र की जनता की समस्याओं में हर दम काम आने वाले सन्नी महाजन के चुनाव प्रचार में दोपहर के बाद बड़ी संख्या में शहर के अनेक स्थानों पर रैली निकालकर अपने नेता के समर्थंन में नारे लगाए।  विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी लोकेश सोनी ने बताया कि महाजन ने ग्राम खंडवा, कदराबाद, रावनखेड़ा, पाटर, पान बिहार, घाटपलासी और रायपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। वहीं शहरी क्षेत्र में महिलाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन के चुनाव चिंह चाबी के बैनर पोस्टर हाथों में लेकर जनसंपर्कं किया।
Share To:

Post A Comment: