शिवसेना प्रत्याशी ने दुकानों पर पहुंच कर दी
व्यापारियों को दीपावली की बधाई

सीहोर


 विधानसभा सीहोर के शिवसेना प्रत्याशी नीलेश कुमार जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को बाल बिहार मैदान से दीपावली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्री जैन ने कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों के मध्य पहुंचकर दीपोउत्सव मनाया। प्रत्याशी श्री जैन ने तहसील चौराहा, मेन रोड, कोतवाली चौराहा, गाड़ी अड्डा, लाल मस्जिद, नमक चौराहा, गांधी रोड, सब्जी मंडी, चरखा लाइन, खजांची लाइन, मुकेरी लाइन सहित अन्य क्षेत्रों और बाजार में पहुंचकर व्यापारियों दुकानदारों से गले मिलकर दीपावली की बधाई दी। श्री जैन ने बुजूर्ग नागरिकों के चरण स्पर्शकर आशिर्वाद लिया। अनेक स्थानों पर नागरिकों ने श्री जैन का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। श्री जैन के साथ बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।
Share To:

Post A Comment: