कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर ने किया छावनी क्षेत्र में संघन जनसंपर्क
सीहोर:ठाकुर का नागरिकों ने किया पुष्प हारों से स्वागत
सीहेार
शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने छावनी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मतदाताओं से प्रभावी जनसंपर्क किया। इस के पूर्व बड़ा बाजार स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को ठाकुर ने संबोधित किया।
बड़ा बाजार से शुरू हुआ यह जनसंपर्क अभियान नमक चौराहा मेन रोड, कोतवाली चौराहा, गाड़ी अड्डा, लाल मस्जिद, नमक चौराहा, गांधी रोड, सब्जी मंडी, चरखा लाइन, खजांची लाइन, मुकेरी लाइन सराय क्षेत्र सहित अन्य हिस्सों में बेहद प्रभारी तरीके से जारी रहा। अनुशासित और प्रभारी तरीके से संचालित किए जा रहे कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने दिखाई देने लगे है। एक और जहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार अभियान चला रहे है वहीं विरोधी खेमों में बागियों के कारण कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तेजी से बदल रहा है।श्री ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टंडा, सातनबाड़ी मगरदा मगरदी, सहित समीपस्त ग्रामीण अंचलों में प्रभावी जनसंपर्क किया। रविवार को दोराहा, श्यामपुर क्षेत्र मेें ठाकुर जनसंपर्क करेंगे। जनसपंर्क में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम वर्मा, कलीमउददीन कुरैशी हरीश राठौर, रूकमणी रोहिला, ओम दीप, नंदगोपाल बियाणी, प्रीतम चौरसिया, दर्शन सिंह वर्मा, सुरेश गुप्ता, नईम नबाव, हरीश आर्य सुरेश साबू, नरेंद्र खंगराले, राजीव गुजराती, भूरा यादव, मूलचंद्र राठौर, मोहम्मद युनूस, सीताराम यादव, लतीफउर्ररहमान, पवन राठौर, राकेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन शामिल थे।
Post A Comment: