जिला विवाह अधिकारी के समक्ष हुआ विवाह संपन्‍न


सीहोर,

13 नवंबर, 2018

महंगाई के इस दौर मे येन केन प्रकरेण लोग विवाह के लिए कोर्ट का रास्ता खोजने लगे हैं। मंगलवार को सीहोर के युवक का विवाह अपर कलेक्टर विनोद कुमार चतुर्वेदी के समक्ष सम्पन्न हुआ।

 जिला विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्‍टर विनोद कुमार चतुर्वेदी के समक्ष सोमवार को सीहोर जिले के अनूप सोनी ने दमोह जिले की साधना तिवारी से विवाह किया। श्री चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूप सोनी पिता सुरेश सोनी निवासी जयंती कॉलोनी सेकड़ाखेड़ी रोड़ सीहोर का विवाह साधना तिवारी पुत्री संतोष तिवारी निवासी 336 सिविल वार्ड-2, इंद्रा कालोनी दमोह से तीन साक्षियों की उपस्थिति में संपन्‍न कराया गया।

Share To:

Post A Comment: