इछावर: बाल-बाल बची दुर्घटना 


आए दिन होती है दुर्घटना,
आज फिर हादसा होते-होते बचा,
चलते ट्रेक्टर का निकला टायर

इछावर

इछावर से सिराड़ी,मोलगा,रामनगर,ढाबलाराय होकर कोठरी पहुंच मार्ग पूरी तरफ जीर्णक्षीर्ण अवस्था मे पहुंच गया है आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन शासन लोगों की समस्या पर ध्यान देने को तैयार नहीं है  जिसके कारण आवागमन करने वाले वाहन चालकों एंव यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मंगलवार दोपहर इछावर बायपास रोड पर गड्ढों के कारण चलते ट्रेक्टर का टायर निकल गया वह तो गनिमत यह रही की उस वक्त आसपास से कोई वाहन नहीं निकल रहा था।
लोग बताते हैं कि इस रोड की हालत यह है कि कहीं पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं तो कहीं पर पूरा रास्ता ही टूट चुका है वाहन चालक निर्मल वर्मा,अंकित वर्मा, रवी मेवाड़ा, सूरज वर्मा, मानव मुकाती, रितेश भिलाला ने बताया कि आए दिन हादसों का डर लगा रहता है इसके लिए हमने कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई शायद इस रोड को सुधारने के लिए शासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

Share To:

Post A Comment: