ब्रेकिंग एमपी मीडिया पाइंट
-------------------------------
तमाम कोशिशें बेअसर, इछावर विधानसभा के गऊखेड़ी गांव मे मतदान का बहिष्कार जारी,
कलेक्टर को बुलाने की जिद पर अभी भी अड़े ग्रामीण,
इछावर विधानसभा मे शाम 5 बजे तक 85 प्रतिशत मतदान हुआ।
कई मतदान केन्द्रों पर अब भी मतदान जारी,
मतदान का प्रतिशत 90 तक पहुंचने की संभावना,
बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष लखन यादव एवं उसके भाई हेमंत यादव ने ग्राम बालागांव में कांग्रेस के नेता हरिशंकर बेड़ा के साथ मारपीट की,
पोलिंग बूथ नंबर 201 कोटरा पिपल्या पर से कांग्रेस के पोलिंग बूथ एजेंट को धमकी देकर भगाया,
पुलिस बनी मूर्क़दर्शक,
बुदनी विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज के पोलिंग बूथ क्रमांक 50 पर रमाकांत भार्गव के परिजनों ने कांग्रेस बूथ एजेंट को पोलिंग स्टेशन के अंदर मारा चाटा,
Back To Top
Post A Comment: