Home
Unlabelled
लम्बे अर्से बाद कई वाहनों पर जुर्माना
देर रात तक चली वाहन चेकिंग मुहिम, चालान काट लगाया जुर्माना
चेकिंग का स्थान अगर दूसरा होता तो ओर भी अधिक बन सकते थे चालान
कई वाहन मार्ग बदल दीवड़िया फाटक तरफ से भागने मे हुए सफल ,
इछावर (निज संवाददाता)
इछावर-नसरुल्लागंज हाईवे पर तहसील कार्यालय के सामने शाम से शुरु हुआ वाहन चेकिंग का सिलसिला गुरुवार देर रात तक जारी रहा। आरटीओ अनुराग शुक्ला,प्रदीप,राकेश सहित पुलिसकर्मियों ने वाहनों की चेकिंग कर कई गाड़ियों के चालान काटे। ओवरलोड वाहनों के भी चालान बनाए गए। आरटीओ अनुराग शुक्ला ने बताया कि चेकिंग के दौरान ही तेज रफ्तार से चलते हुए दो पहिया,चार पहिया वाहनों पर भी जुर्माना लगाया गया।
वाहन चेकिंग की मुहिम आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।
Back To Top
Post A Comment: