विधायक शैलेन्द्र पटेल की पत्नि प्रज्ञा पटेल ने किया गांवों मे जनसंपर्क 


भाऊँखेड़ी,  एमपी मीडिया पाइंट 


भाऊँखेड़ी: कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के पक्ष मे प्रचार करती प्रज्ञा पटेल

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के पक्ष मे उनकी पत्नि प्रज्ञा पटेल भी मैदान मे उतर आई हैं उन्होंने शनिवार को ग्राम भाऊँखेड़ी सहित आसपास के करीब एक दर्जन गांवों मे पहुंचकर मतदाताओं से सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं की पार्टी है उसने महिलाएं के हित मे अनेक योजनाएं चलाई जिसका लाभ आज महिलाओं को मिल रहा है। प्रज्ञा पटेल ने मतदाता महिलाओं से अपील करते हुए कि वे हालत मे 28 नवंबर को पोलिंगबूथ पहुंचकर हाथ के पंजे की बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल को भारी बहुमत से विजयी बनाएं

Share To:

Post A Comment: