डम्पर की टक्कर से जननी एक्स्प्रेस वाहन पलटा,
एक घायल,डम्पर चालक फरार



इछावर
सोमवार सुबह करीब 6 बजे रेत से ओवरलोड भरे डम्पर ने जननी एक्सप्रेस वाहन को टक्कर मार दी जिससे जननी एक्स्प्रेस वाहन पलट गया वाहन के चालक को गंभीर चोट आई जबकि डम्पर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार रेत से भरा डम्पर
नसरुल्लागंज से सीहोर की तरफ तेज रफ्तार मे जा रहा था वहीं मरीज भोपाल छोड़कर जननी एक्स्प्रेस वाहन वापस इछावर आ रहा था।
इछावर थाने के सामने डम्पर ने जननी एक्सप्रेस को सामने से टक्कर मार दी जिससे वह पलट गया।
दुर्घटना मे जननी एक्स्प्रेस के चालक सत्यप्रकाश धनगर -30 को गंभीर चोट आई जबकि साइड मे बेठे अखिलेश मालवीय -29 को मामूली चोट आई है। जबकि डम्पर चालक मौका पाकर फरार हो गया।

Share To:

Post A Comment: