चुनावी माहौल चलते जब मंहगा पड़ गया परिचितों के घर मिलने जाना ...



इछावर, एमपी मीडिया पाइंट

रविवार को चार व्यक्तियों को अपने परिचितों के घर जाना उस समय मंहगा साबित पड़ गया जब ग्रामीणों ने कोहराम मचा दिया और पुलिस उन्हें शक के आधार थाने लिए गई।

देखिए वीडियो -

मामला है इछावर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा के गृहग्राम जमोनिया हटेसिंह का जहाँ रविवार दोपहर मे कोठरी निवासी चार व्यक्ति अपने परिचित से मिलने पहुंचे थे।
गांव वाले उन्हें समझे कांग्रेस समर्थक और संदिग्ध मानकर पुलिस को सूचना देदी कि  कुछलोग गांव के घरों मे जाकर पैसा बांट रहे हैं।
क्योंकि माहौल चुनाव का चल रहा है तो पुलिस ने भी ग्रामीणों की सूचना को गंभीरता से लिया और तुरंत मौके पर पहुंच गई।मेहमानों की तलाशी ली गई और इछावर थाने लाकर गहन पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार उन व्यक्तियों के पास से आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला और वाहन मे भी कुछ नहीं पाया गया।

परिजनों के घर मेहमानवाजी करने आए लोग बाद मे वापस अपने गांव कोठरी लौट गए। प्रत्यक्षदर्शीियों के अनुसार मौके पर कुछ लोगों द्वारा बद्तमीजी भी की गई थी।



Share To:

Post A Comment: