सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट 


माँ ने कह दिया है जनता तेरी भगवान है उसकी पूजा कर मेरी पूजा हो जाएगी इसीलिए मैं जनता को भगवान मानता हूँ।
उक्त बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कही वे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पूर्व विजयासन देवी धाम सलकनपुर पहुंच थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमे मध्यप्रदेश को एक बिमारु राज्य के रुप मे सौंपा था जिसे हमने जिसे हमने जुझारु,सुचारु मतलब
विकासशील,विकसित बनाया ।अब एक ही सपना है कि मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाएं हमने जनहित मे काफी योजनाएं चलाईं और आगे भी चलाएंगे। किसानों को पसीनें की पूरी कीमत दिलाना है और गरीबों की गरीबी हटाना है। भांजे भांजी मेरी जान हैं और माँ-बटी का हमे अधिक सशक्तिकरण करना है।
इसके पूर्व विजयासन देवी धाम सलकनपुर मे
शिवराजसिंह ने विशेष पूजा-अर्चना की उनके साँथ पत्नि साधनासिंह,पुत्र कार्तिकेय एंव कुणाल भी पूजा मे शामिल हुए।
इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करने शिवराजसिंह चौहान बुदनी पहुंचे जहाँ उन्होंने कहा कि प्रदेश मे भाजपा को भारी बहुमत मिल रहा है। बुदनी को राष्ट्रव्यापी पहचान दिलाई है अब पूरे चुनाव तक मैं खुद के प्रचार के लिए बुदनी नहीं आऊंगा।
Share To:

Post A Comment: