कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने किया दो दर्जन गांवों का दौरा,नुक्कड़ एंव चौपाल सभाएं ली,
मांगा विजयी होने का आशीर्वाद,
कहा - मै पिछले पाँच साल तक आपके विश्वास पर खरा उतरा,
आपकी हर समस्या को मेने विधानसभा मे उठाया,

आगे भी सेवा का अवसर प्रदान करें



 
इछावर:नुक्कड़ सभा को संबंधित करते कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल

इछावर, एमपी मीडिया पाइंट 

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने शनिवार को इछावर विधानसभा के दो दर्जन गाँवों का दौरा कर मातदाताओं से विजय होने का आशीर्वाद मांगा। पटेल ने अपने समर्थकों के साँथ टांकपुरा,मुवाड़ा,राजपुरा,सेमलीजदीद,रामगड़,पांगरी जंगल,जामुनछापरी,ढेरियामुकाती,लोटिया,मोहनपुरनोआबाद,तोरनिया,ढाबलामाता,लसूड़ियागोयल,बिछौली,कुड़ी,लावखेड़ी,खजूरियाघेंधी सहित दो दर्जन गांवों का दौरा कर मतदाताओं से सघन जनसंपर्क किया उन्होंने भाजपा की प्रदेश सरकार को  उखाड़ फेंकने की बात कहते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सब मतदाताओं ने मुझ पर उस वक्त विश्वास किया था जिस वक़्त समूचे मप्र मे भाजपा की एंव गृह जिले मे खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की तूती बोल रही थी मेने पांच साल मे आपके इसी विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की ओर सतत आपके ही बीच बना रहा। आपकी हर समस्याओं के लिए सरकार से लड़ता रहा।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और अपनी विभिन्‍न समस्याओं से उन्हें अवगत भी कराया।

Share To:

Post A Comment: