Home
Unlabelled
ट्रेक्टर-ट्राली पलटी, ड्राइवर बाल बाल बचा
सीमेंट से भरी ट्राली नदी में गिरी,बड़ा हादसा टला
भाऊँखेड़ी
रविवार दोपहर बाद ग्राम नागली से भाऊँखेड़ी की ओर आ रही ट्रेक्टर ट्राली जिसमे सीमेंट भरी थी वह अनियंत्रित होकर नागली के पास बने नदी के रपटे पर बीच नदी में जा गिरीे ट्राली मे भरी सीमेंट की बोरिया नदी में जा बिखरी बताया जा रहा है कि ड्राइवर सुरछित है।
बताया जा रहा है रपटे पर किसी मवेशी को बचाने मे उक्त
हादसा हुआ। रोड पर पुलिया का निर्माण कार्य जारी है वहीं सीमेंट की बोरियाँ ले जाई जा रही थी।
Back To Top
Post A Comment: