Home
Unlabelled
इछावर: भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा के पक्ष महिलाओं ने किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे महिलाएं मैदान मे, करणसिंह वर्मा ने किया सघन जनसंपर्क
इछावर एमपी मीडिया पाइंट
इछावर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी करणसिंह वर्मा के पक्ष मे शनिवार को महिलाओं ने भी जनसंपर्क किया, महिलाओं ने ग्राम भाऊँखेड़ी,लसूड़ियाराम,कांकरखेड़ा,जमोनिया हटेसिंह मे घर-घर दस्तक देते हुए भाजपा को विजय बनाने की अपील की वही करणसिंह वर्मा ने देढ़ दर्जन से अधिक गांवों मे सघन जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की कई स्थानों पर मतदाताओं ने वर्मा का पुष्पहारों से स्वागत किया।
Back To Top
Post A Comment: