ग्रामीण क्षेत्र मेें महिलाओं ने किया आप के लिए जनसंपर्क

सीहोर


आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल के समर्थन में रविवार को महिलाओं ने श्रीमति पिंकी बघेल के नेतृत्व में शहर के गल्ला मंडी गंज और छावनी में जनसंपर्क किया गया। इधर युवा आप कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम झरखेडा,पाटन,सोनकछ,जमोनिया खुर्द,सतपोन, कतपोन , बरखेडी, तिनचियाई, भोज, शाजापुर, हथियाखेडा, सिकन्दनदर पुरा, मनदखेड़ा
अहमदपुर ,रसलपुरा, छतरी, मे जनसंंपर्क किया। इस दौरान आप प्रत्याशी बघेल ने ग्रामीणों के चरण स्पर्शकर आप के चुनाव चिंह झाडू पर मतदान  करने की अपील की। आम आदमी पार्टी को विधानसभा क्षेत्र में काफी समर्थन मिल रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर प्रचार किया जा रहा है।
Share To:

Post A Comment: