गौरव सन्नी महाजन ने किया गल्ला मंडी मे जनसंपर्क 


सीहोर,  एमपी मीडिया पाइंट 


सीहोर: निर्दलीय महाजन का जनसंपर्क 

सीहोर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी गौतम सन्नी महाजन अपने समर्थकों के साँथ स्थानीय गल्ला मंडी पहुंचे जहाँ उन्होंने ढोल ढमाकों के साँथ किसानों एंव व्यापारियों से जनसंपर्क किया। महाजन ने कहा कि सभी मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है इस चुनाव को मैं नहीं जनता लड़ रही है सीहोर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले मे काफी पिछड़ चुका है क्योंकि यहाँ से जनप्रतिनधियों नागरिकों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया बल्कि उनके साँथ विश्वासघात किया। हर चुनाव मे ठगी गई जनता अब 28 नवंबर को पोलिंग बूथ पर जवाब देने के लिए तैयार है।

Share To:

Post A Comment: