शैक्षणिक संस्थाओं के नवीनीकरण एवं मान्यता हेतु आवेदन ऑन लाइन आमंत्रित,
लोकसभा चुनाव के मुद्देनज़र बैठक,
17 दिसंबर से 31 जनवरी तक दस्तक अभियान
---------------------------------
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
ऐसे संस्थाओं के आवेदन निरस्त हुए है उनके द्वारा ऑन लाइन प्रथम अपील की अवधि आवेदन निरस्त होने से तीस दिवस तक अधिकतम 22 मार्च तक नियत की गई है। आयोग लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्त प्रथम अपील की निराकरणो की अवधि 10 अपैल नियत की गई है। ऐसी संस्थाएं जिनकी प्रथम अपील आयुक्त लोक शिक्षण संस्था द्वारा निरस्त की गई है। द्वितीय अपील हेतु अपने निरस्त तिथि से 30 दिवस के भीतर अथवा 10 मई तक मान्य किए जाएंगे। द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि 20 मई नियत की गई है। पुनर्विलोकन केवल नवीन प्रकरणों में किया जाएगा इसके लिए मान्यता प्राप्त समिति द्वारा द्वितीय अपील के निराकरण के 30 दिवस अधिकतम 19 जून तक आवेदन कर सकते है। पुनर्विलोकन के प्रकरणों में समिति द्वारा अधिकतम 30 जून तक निराकरण किए जा सकते है।
---------------
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ युक्ति युक्तकरण बैठक आयोजित की
सीहोर,
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अनुविभागीय अधिकारी वरुण अवस्थी ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों के साथ युक्ति युक्तकरण बैठक ली साथ ही अनेक सुझाव लिये। श्री अवस्थी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान की गई व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाने, मतदान केन्द्रों का पुन:सर्वे एवं जगह व नाम परिवर्तन के साथ ही खस्ताहाल मतदान केन्द्रों का 50 मीटर के दायरे में स्थित अन्य शासकीय भवन में स्थापित करने, मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं पाये जाने की शिकायत के बाद दोबारा सर्वे कराकर मतदाता सूचियों में सुधार कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 1 जनवरी 2019 तक जो युवक-युवतियां 18 वर्ष के हो जाएंगे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। इसके लिये उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि इस कार्य में भरपूर सहयोग दें। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि जहां वे लोग निवास कर रहे हैं अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम उसी क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज करावाएं।
---------------
Post A Comment: