सीहोर,

जिले की चारों विधानसभाओं के लिये मतगणना स्‍थल आर.ए.के. कॉलेजमें शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्‍न हुई। अंतिम परिणाम प्राप्‍त होने तक सीहोर विधानसभा – 159 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री सुदेश राय विजयी रहे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री करणसिंह वर्मा, विधानसभा क्षेत्र आष्‍टा -157 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री रघुनाथसिंह मालवीय एवं विधानसभा क्षेत्र बुधनी-156 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्रीशिवजराजसिंह चौहान विजयी रहे।

      सीहोर विधानसभा क्षेत्र में कुल 11प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में थे। भारतीय जनता पार्टी के सुदेश राय को 60 हजार117 मत, कांग्रेस के प्रत्‍याशी श्री सुरेन्‍द्र सिंह ठाकुर को 39 हजार 473 मत,निर्दलीय प्रत्‍याशी श्रीमती उषा सक्‍सेना को 26 हजार 397 मत प्राप्‍त हुये।
      इछावर विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 प्रत्‍याशियों ने चुनाव लडा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री करणसिंह वर्मा को 84 हजार 301  मत, कांग्रेस के प्रत्‍याशी श्री शैलेन्‍द्र पटेल को 69 हजार 124 मत,निर्दलीय प्रत्‍याशी श्री कुंवर तुलसीराम पटेल को 5 हजार 195 मत प्राप्‍त हुये।
      आष्‍टा विधानसभा क्षेत्र में कुल 09 प्रत्‍याशियों ने चुनाव लडा । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री रघुनाथसिंह मालवीय को 91 हजार 828 मत, कांग्रेस के प्रत्‍याशी श्री गोपालसिंह इंजीनियर को 86 हजार 205 मत, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के प्रत्‍याशी श्री कमल सिंह चौहान को 17 हजार 559 मत प्राप्‍त हुये।
      बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 प्रत्‍याशियों ने चुनाव लडा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री शिवराजसिंह चौहान को 01 लाख 23 हजार 492 मत, कांग्रेस के प्रत्‍याशी श्री अरूण यादव को 64 हजार 493 मत, गौंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्‍याशी श्री रेवाराम सल्‍लाम को 08 हजार 152 मत प्राप्‍त हुये
Share To:

Post A Comment: