ठंड से बचाने माता रानी को ओढ़ाए गर्म शाल



भाऊँखेड़ी: ठंड से बचाने माता रानी को ओढ़ाए गर्म शाल

राजेश बनासिया, भाऊँखेड़ी
एमपी मीडिया पाइंट

कहते है जहाँ आस्था होती है वहाँ ईश्वर है ऐसी ही आस्था देखने को मिली ब्लाक के गांव भाऊँखेड़ी में जहाँ इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है वही ग्राम के दुर्गा मंदिर में इस समय माता रानी को ठंड से बचाने के विशेष उपाय किये जा रहे है रोजाना आरती के बाद माता रानी को गर्म शाल ओढ़ाया जा रहा है वही ज्वाला जी की अखण्ड ज्योत भी मन्दिर में जल रही है वहाँ भी माता रानी के सेज पर भी ठंड से बचाने के विभिन्न उपाय मन्दिर पुजारी दिनेश दास बैरागी द्वारा किए जा रहे हैं। मन्दिर पुजारी  बताते हैं कि हमारे ग्राम के लोगो की यहाँ मन्दिर में माता रानी के प्रति अलग ही आस्था है शीत ऋतु में माता रानी को हम ठंड से बचाने के प्रयास करते है इसी तारतम्य मे गर्म वस्त्र औढा़ए जाते हैं। इस परंपरा को लेकर ग्रामीणों का मानना है कि माँ दुर्गा की कृपा बरसती है जिससे गाँव मे ठंड के कारण जनहानि,पशुहानि,फसल हानि नहीं होती।

Share To:

Post A Comment: