Home
Unlabelled
सीहोर के धावक का नेशनल मे चयन
धावक बघेल का नेशनल एथलीट के लिए चयन
सीहेार, एमपी मीडिया पाइंट
नेशनल दौड़ प्रतियोगिता के लिए जिले के मशहूर धावक इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल का चयन मध्य प्रदेश मास्टर्स एथलीट एसोसिएशन ने किया है। गुडुर आंध्र प्रदेश में 5 से 10 फरवरी तक नेशनल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भोपाल में ओपन फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत हुई 5000 मीटर दौड़ में धावक बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल और 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। नेशनल एथलीट स्पर्धा में चयन होने पर धावक बघेल को अनेक खिलाडिय़ों मित्रों परिजनों ने बधाई दी है।
Back To Top
Post A Comment: